Faridabad News: गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ के चलते एक की मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2512271

Faridabad News: गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ के चलते एक की मौत

Faridabad Fire News: एक तीन मंजिला इमारत समेत कई दुकानें पूरी तरह से जल गई. वहीं एक जेसीबी सहित कई वाहन भी आग में क्षतिग्रस्त हो गए और आग के कारण कुल करोड़ों रुपये का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. 

Faridabad News: गैस पाइपलाइन में लीक से हुआ धमाका, भगदड़ के चलते एक की मौत

Faridabad News: हरियाणा में फरीदाबाद के पलवल में मंगलवार को गैस पाइपलाइन से रिसाव के कारण हुए भीषण विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि विस्फोट पुरानी जीटी रोड पर लाला लाजपत राय पार्क के पास हुआ, जब एक सरकारी जेसीबी एक चाय की दुकान के पास पानी की पाइपलाइन को ठीक कर रही थी. अचानक ही घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. 

एक तीन मंजिला इमारत समेत कई दुकानें पूरी तरह से जल गई. वहीं एक जेसीबी सहित कई वाहन भी आग में क्षतिग्रस्त हो गए और आग के कारण कुल करोड़ों रुपये का बताया जा रहा है. उन्होंने बताया कि फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. 

पुलिस के अनुसार, मंगलवार को दोपहर के आसपास पानी की पाइपलाइन के रिसाव को ठीक करने के लिए खुदाई यंत्र का उपयोग करके 10 फीट लंबा और आठ फीट चौड़ा गड्डा खोदा गया था. बाद में जनस्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारी लीकेज ठीक कर गड्ढे से बाहर निकले.

ये भी पढ़ें: Delhi: लॉरेंस बिश्नोई समेत अन्य गैंगस्ट्रर्स के ठिकानों पर छापेमारी, एक्शन में पुलिस

जब जेसीबी से गड्ढे को दोबारा भरा जा रहा था, तभी पास की एक पीएनजी पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई और तेजी से रिसाव होने लगा. पुलिस ने कहा कि इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, चाय की दुकान के चूल्हे की गैस से आग लग गई और विस्फोट हो गया.

उन्होंने बताया कि इससे दुकानदारों और अन्य लोगों में भगदड़ मच गई. भगदड़ के दौरान पलवल की शिव विहार कॉलोनी निवासी चाय दुकानदार हरिचंद सिंगला (50) गड्ढे में गिर गए और आग की लपटों ने उन्हें घेर लिया. पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर 30 फीट ऊंची आग की लपटें देखी गई. बाद में चाय की दुकान पर रखा सिलेंडर भी फट गया. सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी वीरू और रामकुमार झुलस गए और उन्हें एक निजी अस्पताल भेजा गया.

पुलिस ने बताया कि आग रुकने के बाद सिंगला के शव को गड्ढे से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. आग में दो दुकानों जैन बैटरी और रिको बैटरी में रखा करोड़ों का सामान जल गया. उन्होंने बताया कि जेसीबी, छह बाइक और अन्य सामान भी जलकर राख हो गये.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है और सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है और विस्फोट की जांच शुरू कर दी गई है. आग लगने के बाद ओल्ड जीटी रोड पर ट्रैफिक रोक दिया गया और उसे दूसरी सड़कों पर डायवर्ट कर दिया गया. आगरा चौक से लेकर न्यू सोहना रोड, पुराने सोहना चौक तक जाम लग गया. शाम चार बजे के बाद यातायात बहाल हो सका.

Trending news