ED Summons Matter: गोपाल राय बोले- ईडी नहीं भाजपा भेज रही नोटिस, इसलिए नेता दे रहे जवाब
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2041707

ED Summons Matter: गोपाल राय बोले- ईडी नहीं भाजपा भेज रही नोटिस, इसलिए नेता दे रहे जवाब

Delhi News: गोपाल राय ने कहा कि पूरी बीजेपी ईडी की प्रवक्ता बनी हुई है. इससे साफ हो गया कि ये समन ईडी का नहीं बल्कि बीजेपी का है. इसलिए ये समन ईडी का होता तो शायद ये नोटिस वापस लेने की जरूरत न होती, लेकिन ये समन बीजेपी का है.

 

ED Summons Matter: गोपाल राय बोले- ईडी नहीं भाजपा भेज रही नोटिस, इसलिए नेता दे रहे जवाब

Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने तीसरा समन भेजा है. वहीं इस बार भी सीएम केजरीवाल ने आज फिर नोटिस का जवाब भेजा है. इस पर दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सीएम ने जवाब में लिखा है कि ईडी बार ईडी उन्हें नोटिस भेजकर ईडी क्यों बुला रही है.

हम देख रहे हैं सुबह से ही बीजेपी के नेता जवाब दे रहे हैं, लेकिन ईडी के अधिकारी चुप है. ऐसे में सवाल उठता है कि ईडी बीजेपी है या बीजेपी ईडी है, जो बीजेपी के नेता ईडी के प्रवक्ता बन कर घूम रहे हैं. पूरी बीजेपी ईडी की प्रवक्ता बनी हुई है. इससे साफ हो गया कि ये समन ईडी का नहीं बल्कि बीजेपी का है.

ये भी पढ़ें: ED Summons Matter: आतिशी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा- BJP में शामिल होने के बाद नहीं होती कोई जांच

 

गोपाल राय ने कहा कि बीजेपी कह रही कि अरविंद केजरीवाल कौन होते है ईडी को समन वापस लेने के लिए आदेश देने वाले, लेकिन ये समन ईडी का होता तो शायद ये नोटिस वापस लेने की जरूरत न होती, लेकिन ये समन बीजेपी का है. यही वजह है सुबह से ही बीजेपी के नेता परेशान हैं और बयान दे रहे हैं.

गोपाल राय ने कहा कि विपक्ष के सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा कहती है कि विपक्ष के नेताओं को कोर्ट से राहत क्यो नहीं मिलती तो मेरा सवाल बीजेपी से है कि वो बताए कि विपक्ष को छोड़ किस नेता पर कार्रवाई हुई है. अगर विपक्ष का नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है तो उसके खिलाफ जांच बंद हो जाती है, ऐसा क्यों होता है.

ईडी ने सीएम केजरीवाल को नोटिस भेजा है. उसकी टाइमिंग पर भी सवाल उठ रहे हैं. विपक्ष को टारगेट करने पर भी सवाल उठ रहे हैं. पिछले 18 महीने से आप की ईडी सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन ईडी को अब तक क्या मिला बताएं. हम आपके ईडी, सीबीआई का भी सामना करेंगे. हम चुनाव में बीजेपी का भी सामना करेंगे. हम डरने वाले नहीं है और न ही घबराने वाले हैं.

Trending news