Weekly Horoscope: इस हफ्ते चमकेगा इन राशियों की किस्मत का सितारा, विद्यार्थी और नौकरीपेशा को मिलेगा लाभ
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1992546

Weekly Horoscope: इस हफ्ते चमकेगा इन राशियों की किस्मत का सितारा, विद्यार्थी और नौकरीपेशा को मिलेगा लाभ

Weekly Horoscope: इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

Weekly Horoscope: इस हफ्ते चमकेगा इन राशियों की किस्मत का सितारा, विद्यार्थी और नौकरीपेशा को मिलेगा लाभ

Weekly Horoscope: लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष राशिफल: यह सप्ताह अधिक भागदौड़ के रहते शारीरिक परेशानियां उत्पन्न हो सकती हैं.  कार्यक्षेत्र में किसी से मतभेद उभर सकते हैं. सुखों में कमी बनी रह सकती है. अचानक धन प्राप्ति हो सकती है. विवाह हेतु प्रस्ताव प्राप्त हो सकता है. किसी बात को लेकर मन में बैचेनी बनी रह सकती है. सप्ताह मध्य से स्थिति में सुधार होगा.

वृषभ राशिफल: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर चल रही परेशानियों में राहत महसूस कर सकते हैं. प्रेम सम्बन्धों में खटास उत्पन्न हो सकती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. कार्यक्षेत्र में रुकाबटों का सामना करना पड़ सकता है. 17 तारीख से स्थितियां आपके पक्ष में होती नजर आएगी. अचानक लाभ प्राप्त हो सकता है.

मिथुन राशिफल: यह सप्ताह व्यापारी वर्ग को लाभ मिल सकता है. व्यर्थ की यात्राओं से परेशान रह सकते हैं. महिला वर्ग को स्वास्थ्य में कोई परेशानी उत्पन्न हो सकती है. पारिवारिक जीवन सामान्य बना रहेगा. किसी भी प्रकार के निवेश से बचें. लाभ के नए श्रोत मिल सकते हैं. सप्ताह अंत में कुछ अच्छा होने से मन प्रसन्न होगा.

कर्क राशिफल: यह सप्ताह पराक्रम तथा उत्साह में वृद्धि होगी. नौकरी पेशा वर्ग के जातकों को प्रमोशन तथा लाभ प्राप्त हो सकता है. माता का सुख प्राप्त होगा. आर्थिक स्थिति अच्छी होने के संकेत है. पति-पत्नी के मध्य चल रही अनबन समाप्त हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग को अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है.

सिंह राशिफल: इस सप्ताह स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी खत्म हो सकती है. विद्यार्थी वर्ग तथा नौकरीपेशा जातकों के स्थान परिवर्तन के योग बन सकते हैं तथा विदेश यात्रा पर भी जा सकते हैं. माता के सुख में कमी आ सकती है. भागादौड़ी के चलते शारीरिक तकलीफ रह सकती है. रुका धन प्राप्त हो सकता है.

कन्या राशिफल: इस सप्ताह खर्चे की अधिकता के चलते आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है. व्यापार तथा नौकरी की स्थिति सामान्य बनी रहेगी. संतान पक्ष से किसी प्रकार की दूरी बन सकती है. सप्ताह मध्य के उपरांत प्रेम-संबंधों में सुधार देखने को मिल सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें, विशेष कर महिलाएं.

तुला राशिफल: इस सप्ताह शुरुआत में आलस्य में वृद्धि हो सकती है, इसके चलते कार्य समय पर न होने से व्यथित हो सकते हैं. विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. संतान प्राप्ति के योग बन रहे हैं. दाम्पत्य जीवन अच्छा और मधुर बना रहेगा. नौकरी के लिए प्रयासरत लोगों को सफलता प्राप्त हो सकती है.

वृश्चिक राशिफल: इस सप्ताह व्यापारिक लोगों को कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है तथा व्यापारिक साझेदारों के मध्य सामंजस्य बैठाना पड़ सकता है. लाभ की स्थितियां बनेंगी,  जिसका पूर्ण लाभ हफ्ते के अंत में प्राप्त हो सकता है. सरकारी कार्यक्षेत्र में सभी कार्य बिना किसी अड़चन के संपन्न हो सकते है. नौकरी में पदोन्‍नति संभव है.

धनु राशिफल: इस सप्ताह कोई शारीरक कष्ट उभर सकता है. खर्चों के चलते आर्थिक स्थिति‍ कमजोर पड़ सकती है. हफ्ते के मध्य में अचानक लाभ प्राप्ति हो सकती है तथा धन कमाने के लिए नए श्रोत पर कार्य कर सकते हैं. पारिवारिक जीवन में कुछ तनाव की स्थिति बन सकती है. संतान से सुख तथा सहयोग प्राप्त होगा.

मकर राशिफल: इस सप्ताह सरकार से संबंधित कार्यों में परेशानी मिल सकती है. यात्रा हो सकती है. खर्च भी अधिक मात्रा में होगा. नौकरी तथा व्यापार में स्थिति ठीक बनी रहेगी.  पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. शारीरिक कष्ट हो सकते हैं, अतः स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें.

कुंभ राशिफल: इस सप्ताह स्वास्थ्य को लेकर परेशानी बढ़ सकती है. अस्पताल में आना-जाना पड़ सकता है. नौकरी तथा व्यापार से संबंधित यात्राएं हो सकती हैं, जो लाभकर सिद्ध होगा. पारिवारिक माहौल ठीक बना रहेगा. क्रोध तथा अहंकार करने से बचें. किसी प्रकार का मानसिक तनाव बना रह सकता है.

मीन राशिफल: इस सप्ताह पढ़ाई-लिखाई को लेकर एकाग्रता में कमी हो सकती है. संतान को तकलीफ बनी रह सकती है. प्रेम-प्रसंगो के मामलों से दूर रहने की सलाह दी जाती है. अध्‍यात्‍म में रूचि बढ़ सकती है. आर्थिक स्थिति को लेकर हफ्ता अच्छा रहने वाला है. बड़े भाई को कष्ट संभव है.