Delhi News: करोड़ों रुपये देने के बावजूद केजरीवाल सरकार नहीं करा पाई यमुना की सफाई- हर्ष मल्होत्रा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2193220

Delhi News: करोड़ों रुपये देने के बावजूद केजरीवाल सरकार नहीं करा पाई यमुना की सफाई- हर्ष मल्होत्रा

राजधानी दिल्ली में हर तरफ चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं. प्रत्याशी सुबह हो या शाम लोगों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं. सुबह-सुबह आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा दिल्ली के कृष्ण नगर इलाके में पहुंचे और आम लोगों के लिए लगाए गए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया.

Delhi News: करोड़ों रुपये देने के बावजूद केजरीवाल सरकार नहीं करा पाई यमुना की सफाई- हर्ष मल्होत्रा

Delhi News: लोकसभा चुनाव की तारिख घोषित होने के बाद दिल्ली में  चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं. आए दीन कोई न कोई प्रत्याशी लोगों से संपर्क साधने में लगे रहते हैं. ऐसे में आज सुबह बीजेपी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा दिल्ली के कृष्ण नगर इलाके में पहुंचे और आम जनता से बातचीत की. वहां उन्होंने चिकित्सा शिविर का उद्घाटन भी किया. 

चिकित्सा शिविर का किया उद्धघाटन
राजधानी दिल्ली में हर तरफ चुनाव की तैयारियां तेज होने लगी हैं. प्रत्याशी सुबह हो या शाम लोगों से संपर्क साधने में लगे हुए हैं. सुबह-सुबह आज भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा दिल्ली के कृष्ण नगर इलाके में पहुंचे और आम लोगों के लिए लगाए गए चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया. जहां उन्होंने लोगों के साथ मीटिंग भी आयोजित की. इसके बाद हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि दिल्ली में जिस तरह से गोविंदपुरी इलाके में गरीबों को खासकर झुकी बस्ती के निवासियों को 'जहां झुग्गी वहीं मकान' के तहत 3000 फ्लैट दिए गए थे. 

ये भी पढ़ें- AAP का Samuhik Upwas, ऐसे जुटे लोग और कार्यकर्ता समेत नेता, देखें ये 11 तस्वीरें

केजरीवाल पर कसा तंज 
बता दें कि इसी तर्ज पर पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कलंदर कॉलोनी, दीप कॉलोनी, दिलशाद गार्डन और दिलशाद कॉलोनी की झुग्गी बस्ती के निवासियों के लिए चुनाव के तुरंत बाद 4000 फ्लैट्स बनाने की योजना प्रारंभ होगी. साथ ही अन्य स्थानों पर भी जगह चिंहित कर आगे की मूलभूत सुविधाओं के लिए कार्य किए जाएंगे. हर्ष मल्होत्रा ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत सरकार के द्वारा करोड़ों रुपये यमुना नदी की सफाई के लिए जो दिए गए थे. वह सालों के बाद भी इस्तेमाल नहीं हुए और यमुना जी मैली की मैली ही रह गईं. चुनाव के बाद विभिन्न मंत्रालय एवं यमुना जी के लिए कार्य करने वाले विभागों के साथ मिलकर यमुना जी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाएगा. भारत सरकार के साथ मिलकर यह भी प्रयास किया जाएगा की यमुना नदी पर गुजरात की साबरमती नदी जैसा सुंदर तट बनाया जा सके, जहां पर लोग अपने परिवारों के साथ शैर करने के लिए आ सकें. 

Input- Raj Kumar Bhati

Trending news