Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हुई बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1831224

Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हुई बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव

आज सुबह 5 बजे से दिल्ली समेत नोएडा में तेज बारिश हो रही है. अचनाक हुई आंधी-बारिश से दिल्ली समेत नोएडा का मौसम काफी सुहावना हो गया है. अगस्त के महीने में काफी कम बारिश देखने को मिली है.

Delhi Weather Update: दिल्ली-नोएडा में हुई बारिश से लोगों को मिली उमस भरी गर्मी से राहत, कई इलाकों में हुआ जलभराव

Delhi Weather Update: आज सुबह 5 बजे से दिल्ली समेत नोएडा में तेज बारिश हो रही है. अचनाक हुई आंधी-बारिश से दिल्ली समेत नोएडा का मौसम काफी सुहावना हो गया है. अगस्त के महीने में काफी कम बारिश देखने को मिली है. बीते दिनों मौसम विभाग ने हल्की बारिश की संभावना जताई थी.

आज सुबह हुई बारिश से दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक राहत मिल गई है. सुबह से हो रही बारिश की वजह से शहर के निचले हिस्सों में एक बार फिर से बारिश हो गई है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम के कई इलाकों में सुबह-सुबह की बारिश से ही कई इलाकों में पानी भर गया है.

21 अगस्त तक बारिश का अलर्ट की संभावना

हिमाचल से लेकर देश के कई राज्यों में बारिश का कहर जारी है. मगर पिछले कई दिनों से दिल्लीवासी उमस भरी गर्मी को झेल रहे थे. वहीं, मौसम विभाग ने बीते गुरुवार को रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था कि अगले चार दिनों यानी की 18 से लेकर 21 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है.

अगस्त का सबसे गर्म दिन

शुक्रवार का दिन अगस्त महीने का सबसे गर्म दिन रहा. अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 37.4 डिग्री के स्तर पर पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगस्त के बचे हुए दिनों में बारिश होने की संभावना काफी कम है. बारिश के नाम पर बूंदाबांदी हो सकती है.

दिल्ली-NCR के इन इलाकों में तेज बारिश

नूंहवासियों को गर्मी से मिली राहत

नूंह के लोगों को पिछले कई दिनों से उमस भरी गर्मी को झेलना पड़ रहा था. आज सुबह से हो रही बरसात की  की वजह से मौसम काफी सुहावना हो गया है और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल गई है. इस बरसात से किसानों के चेहरे भी खिले उठे हैं और झमाझम हो रही बारिश से सभी फायदा होगा.

बरसात होने से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली, लेकिन नूंह शहर को बरसात ने पानी-पानी कर दिया. सुबह 6 बजे से घने काले बादल छाए हुए है, जिसके बाद झमाझम बरसात शुरू हो गई. बरसात होने से एक तरफ लोगों को राहत मिली तो किसानों के चेहरे भी खिल गए. वही शहर के मुख्य बाजारों से लेकर सभी जगह पानी भर गया है. नूंह शहर की सड़कें मानो झील बन गई हो.

आने जाने वाले हर व्यक्ति को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बरसात अधिक होने से सब्जी मंडी,  गौशाला रोड तथा बड़े इस्लामिक मदरसे के पास मानो झील बन गई हो. एक तरफ बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली, वहीं दूसरी तरफ नूंह शहर को पानी-पानी कर दिया.

Trending news