Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 60 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़कर किया प्रदर्शन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1803958

Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 60 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़कर किया प्रदर्शन

Delhi Water Crisis: आनंद पर्वत के चेतन बस्ती इलाके में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आ रहे, जिससे आक्रोशित लोगों ने आज मटका फोड़कर दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ प्रदर्शन किया. 

Delhi Water Crisis: दिल्ली के इस इलाके में 60 दिनों से बूंद-बूंद पानी को तरस रहे लोग, जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़कर किया प्रदर्शन

Delhi Water Crisis: दिल्ली के आनंद पर्वत के चेतन बस्ती में पिछले 2 महीने से पानी नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से आज वहां की जनता का आक्रोश देखने को मिला. चेतन बस्ती की जनता ने दिल्ली सरकार और जल बोर्ड के खिलाफ मटका फोड़ प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया. साथ ही जमकर नारेबाजी भी की. 

लोगों को मिला पूर्व महापौर का साथ
पूर्व महापौर जयप्रकाश पानी की कमी से परेशान लोगों  के समर्थन में नजर आए. उन्होंने कहा कि इस बस्ती के लोगों को पीने का पानी नहीं मिल रहा है और अगर पानी आ भी रहा है तो काफी गंदा पानी आ रहा. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द यहां के लोगों के लिए साफ पानी की व्यवस्था नहीं की तो हम जल बोर्ड का घेराव करेंगे. 

वहीं पानी के समस्या के बारे में जब यहां के लोगों से बात की गई तो उन्होंने कहा कि पिछले 2 महीने से उन्हें पानी की बूंद भी नसीब नहीं हुई. पानी नहीं मिलने की वजह से हमें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पानी के लिए लोग हमारा मजाक बना रहे हैं. पानी की कमी की वजह से यहां रहने वाले सभी लोगों को परेशान होना पड़ रहा है. कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी अब तक समस्या का कोई निराकरण नहीं हुआ. 

ये भी पढ़ें- PUC Certificate: दिल्ली में वाहन चालकों पर महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल के बाद अब PUC जांच भी होगी महंगी

पानी माफिया सक्रिय
आनंद पर्वत के चेतन बस्ती इलाके में लंबे समय से पानी की समस्या की वजह से अब यहां पर पानी माफिया भी सक्रिय हो गए हैं, जो लोगों को पानी बेच रहे हैं. यही नहीं मजबूरी में लोगों को पानी माफिया से महंगे दामों में पानी खरीदना पड़ रहा है. 

पलायन करने को मजबूर लोग
आनंद पर्वत के चेतन बस्ती इलाके में पानी की समस्या इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोगों को मजबूरी में यहां से पलायन करना पड़ रहा है. कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो पानी की कमी से बचने के लिए अपने रिश्तेदारों के घर चले गए कि कुछ दिन में समस्या से निजात मिल जाएगा. लेकिन 2 महीने से ज्यादा का वक्त बीत जाने के बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है.

Input- Jay Kumar

Trending news