Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर घसीटा, वायरल हुआ वीडियो
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2499335

Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर घसीटा, वायरल हुआ वीडियो

Delhi Crime News: कार चलाने वाले हमलावर तेज गति से गाड़ी को लेकर फरार हो गए और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना की वीडियो किसी ने बना लिया जो कि वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीडियो में दिख रहे है.

Delhi News: दिल्ली में ट्रैफिक पुलिस के जवानों को बोनट पर लटका कर घसीटा, वायरल हुआ वीडियो

Delhi Crime News: दिल्ली के साउथ वेस्ट जिला किशनगढ़ इलाके बेर सराय रोड बसंत बिहार सर्कल पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे थे. लाल बत्ती को जंप करते हुई कार आई. उसको रोका कार वाले बात कर रहे थे, तभी तेज स्पीड से टक्कर मार कारकर भाग रहे थे. ट्रैफिक पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते कार दोनों पुलिसकर्मियों को घसीटते हुए ले गई और दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए.

कार चलाने वाले हमलावर तेज गति से गाड़ी को लेकर फरार हो गए और पुलिस अब मामले की जांच कर रही है, लेकिन इस घटना की वीडियो किसी ने बना लिया जो कि वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों ट्रैफिक पुलिसकर्मी वीडियो में दिख रहे है.

ये भी पढ़ें: Delhi News: सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स की बहाली का निर्देश जारी करे दिल्ली सरकार: BJP

DCP सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि घटना 2 अक्टूबर देर शाम बेर सराय रेड लाइट किशनगढ़ की है. एक गाड़ी ट्रैफिक जेडओ को हिट करके गईय गाड़ी नहीं मिली. दो घायल यातायात पुलिसकर्मियों को पीसीआर वैन द्वारा सफदरजंग अस्पताल भेजा गया. घायल पीड़ित पुलिसकर्मी ने आरोप लगाया है कि एएसआई प्रमोद और HC शैलेश वसंत विहार ट्रैफिक सर्कल के साथ वेदांत देशिका मार्ग (बेर सराय मार्केट रोड) पर मोबाइल अभियोजन चालान कर रहे थे.

देर शाम को एक कार लाल बत्ती जंप करके उनकी ओर आई. जब एचसी शैलेश ने ड्राइवर को कार से बाहर आने को कहा तो ड्राइवर ने मौके से भागने की कोशिश की. उन्हें कार के बोनट से लटकाकर लगभग 20 मीटर तक घसीटा और बाद में उन्हें टक्कर मारकर मौके से भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार चालक की तलाश में जुट गई है. वसंत विहार सर्किल में तैनात एएसआई प्रमोद सिंह और एचसी शैलेश चौहान दोनों को घटना के दौरान चोटें आईं है. घटनास्थल का मोबाइल क्राइम और फोरेंसिक टीम ने निरीक्षण किया है. 

Input: Sharad Bhardwaj

Trending news