Delhi News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, डिप्रेशन में थे
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2412824

Delhi News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, डिप्रेशन में थे

Delhi News:  ज्योति नगर पुलिस कॉलोनी के फ्लैट नंबर बी 601 में रहने वाले हेड कांस्टेबल विकास ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वो कुछ समय से डिप्रेशन में थे.  

Delhi News: दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल ने खुद को गोली मारी, डिप्रेशन में थे

Delhi News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर पुलिस कॉलोनी में एक हेड कांस्टेबल ने देसी कट्टे से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए गुरुतेग बहादुर अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है . साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि मृतक हेड कांस्टेबल डिप्रेशन में थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें- Delhi के इस इलाके गंदगी कर रही लोगों को बीमार, सड़कें भी बदहाल

मृतक की पहचान हेड कांस्टेबल विकास के तौर पर हुई है, विकास ज्योति नगर पुलिस कॉलोनी के फ्लैट नंबर बी 601 में रहते थे. इस बारे में जानकारी देते हुए डीसीपी डॉ. जॉय टिर्की ने बताया कि सोमवार रात 12 बजकर 45 मिनट पर पुलिस को सूचना मिली कि हेड कांस्टेबल विकास ने पुलिस कॉलोनी ज्योति नगर के फ्लैट नंबर बी 601 में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

कमरे में खून से लथपथ विकास का शव पड़ा था, मौके से एक देशी कट्टा भी बरामद हुआ. शुरुआती जांच में पता चला है कि हेड कांस्टेबल ने सिर के दाई साइड में देशी कट्टा से गोली मारकर सुसाइड किया है. विकास शाहदरा जिला के पीजी सेल में तैनात थे और शुक्रवार से वह ऑफिस नहीं जा रहे थे. मृतक  हेड कांस्टेबल पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे, जिसकी वजह से उन्होंने अपनी जान दे दी. डीसीपी ने बताया कि मौके से बरामद देशी कट्टा को जप्त कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Input- Rakesh Kumar
 
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news