शहर में कुत्तों की आबादी कम करने के लिए और अधिक नसबंदी केंद्रों की जरूरत है. वसंत कुंज की घटना के बाद इसकी जांच के लिए 4 टीमों को तैनात किया गया है. वहां से लगभग 50 कुत्तों को उठाया गया है, जिनमें से 90 फीसदी कुत्तों की नसबंदी की गई है.
Trending Photos
नई दिल्लीः दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ आज आपात बैठक की. वसंत कुंज में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने पर अधिकारियों की खिंचाई की और विभाग को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि ऐसी कोई घटना दोबारा न हो. वहीं मेयर ने अधिकारियों को आवारा कुत्तों से दिल्लीवासियों को निजात दिलाने के मुद्दे पर एक सप्ताह के भीतर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है.
इसके अलावा मेयर ने पशुओं से जुड़े एनजीओ, गौशाला संचालकों और पशु चिकित्सा विशेषज्ञों की बैठक भी बुलाई है. दिल्ली नगर निगम के अधिकारियों के साथ सिविक सेंटर में मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज आपात बैठक की है. बैठक के दौरान अधिकारियों ने आवारा जानवरों को नियंत्रित करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में बताया. आवारा कुत्तों की आबादी को नियंत्रित करने के लिए MCD विभिन्न NGO के साथ मिलकर काम करती है. वर्तमान में MCD के 20 नसबंदी केंद्र हैं, जिनमें से 16 काम कर रहे हैं.
अधिकारियों ने बताया कि शहर में कुत्तों की आबादी कम करने के लिए और अधिक नसबंदी केंद्रों की जरूरत है. वहीं मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि इनकी जनसंख्या को कम करने के लिए आवश्यक ढांचे का अभाव है. MCD ने कई वर्षों से आवारा जानवरों की आबादी का पता लगाने के लिए जनगणना नहीं की. दूसरी तरफ मेयर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारियों को समस्या के समाधान के लिए रणनीति बनाने के निर्देश दिए.
Called an emergency meeting of MCD Veterinary Dept over the Vasant Kunj incident along with MLA @ipathak25
Have instructed officials to present solutions to prevent such incidents
We will fulfill Hon'ble CM @ArvindKejriwal's guarantee & resolve Delhi's stray animal problem soon pic.twitter.com/bP8SF6BVSS
— Dr. Shelly Oberoi (@OberoiShelly) March 14, 2023
उन्हें बताया गया कि वसंत कुंज की घटना के बाद इसकी जांच के लिए 4 टीमों को तैनात किया गया है. वहां से लगभग 50 कुत्तों को उठाया गया है, जिनमें से 90 फीसदी कुत्तों की नसबंदी की गई है. मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मवेशी और आवारा कुत्ते दिल्ली के लोगों के लिए परेशानी का कारण न बनें. साथ ही विभाग को कुत्ते और मवेशी पकड़ने पर दैनिक रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है. बैठक में डिप्टी मेयर आले मुहम्मद इकबाल, राजेंद्र नगर विधायक दुर्गेश पाठक सहित निगम के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.
(इनपुटः बलराम पांडेय)