Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत नर्सरी और KG में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. निजी स्कूलों में नर्सरी की 75 फीसदी ओपन सीटों पर दाखिलों के लिए पहली सूची और प्रतीक्षा सूची 17 जनवरी को जारी की जाएगी.
Trending Photos
Delhi Nursery Admission News: दिल्ली में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के तहत नर्सरी और KG में दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू होने जा रही है. निजी स्कूलों में नर्सरी की 75 फीसदी ओपन सीटों पर दाखिलों के लिए पहली सूची और प्रतीक्षा सूची 17 जनवरी को जारी की जाएगी. सूची स्कूल की वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगी. कुछ स्कूलों ने इसे एक दिन पहले जारी कर दिया है ताकि दाखिले की प्रक्रिया शुक्रवार से ही शुरू हो सके.
कई स्कूलों ने निकाली लॉटरी
विशेषज्ञों का कहना है कि अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि अगर उनका बच्चा पहली सूची में किसी स्कूल में दाखिल होता है तो वे सीट को पक्का कर लें. इसके लिए उन्हें फीस का भुगतान करना होगा. यदि अभिभावकों को किसी प्रकार का संदेह या समस्या होती है, तो इसे 18 जनवरी से 27 जनवरी तक हल किया जा सकता है. कुछ स्कूलों ने लॉटरी भी निकाली है. विशेष रूप से उन बच्चों के लिए जिन्होंने दाखिले के मानकों (जैसे भाई-बहन, स्कूल की दूरी, पूर्व छात्र) में समान अंक प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम में कई फार्महाउस और सोसाइटियों पर बुलडोजर कार्रवाई का खतरा
दूसरी सूची का करें वेट
सुमित वोहरा, नर्सरी एडमिशन डॉटकॉम के प्रमुख ने बताया कि अगर पहली सूची में प्रवेश मिल जाता है. तो अभिभावकों को वह सीट कंफर्म करवा लेनी चाहिए. यदि पहली सूची में दाखिला नहीं हुआ, तो वे दूसरी सूची का इंतजार भी कर सकते हैं. अगर दूसरी सूची में कोई बेहतर स्कूल मिल जाए तो फीस वापसी नीति के बारे में जरूर पूछें.
नर्सरी एडमिशन 2025-26 के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल हैं:
18 से 27 जनवरी तक अभिभावकों के प्रश्नों का समाधान.
दूसरी मेरिट लिस्ट 3 फरवरी को जारी होगी.
दूसरी लिस्ट पर प्रश्नों का समाधान 5 से 11 फरवरी तक होगा.
अगर कोई और मेरिट लिस्ट होती है तो वह 26 फरवरी को जारी कर दी जाएगी.
दाखिला प्रक्रिया 14 मार्च को खत्म हो जाएगी.
इस दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
इस बार दिल्ली नर्सरी एडमिशन प्रक्रिया में 1,741 निजी स्कूल भाग ले रहे हैं. दाखिले के लिए पते के प्रमाण के रूप में राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, वोटर कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल, पासपोर्ट और आधार कार्ड जैसे दस्तावेज मान्य होंगे.