Weather Update: Delhi-NCR में पहले से कम हुआ प्रदूषण, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बीच अब बढ़ेगी ठंड
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1444930

Weather Update: Delhi-NCR में पहले से कम हुआ प्रदूषण, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बीच अब बढ़ेगी ठंड

Delhi-NCR Weather Update: राजधानी दिल्ली में आज औसत AQI- 249 दर्ज किया गया, तो वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर राजधानी में भी दिखने लगा है. आने वाले 2-3 दिनों में तापमान में गिरावट देखी जाएगी. 

Weather Update: Delhi-NCR में पहले से कम हुआ प्रदूषण, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के बीच अब बढ़ेगी ठंड

Delhi Air Pollution: Delhi-NCR में बढ़ते प्रदूषण के बीच लोगों के लिए राहत की खबर है. आज दिल्ली का औसत AQI- 249 दर्ज किया गया, जो पिछले कुछ दिनों से काफी बेहतर है. इससे पहले दिल्ली का AQI बेहद खराब श्रेणी में था. मौसम विभाग के अनुसार हवाओं की दिशा में बदलाव की वजह से राजधानी के स्तर में सुधार देखा जा रहा है, शुक्रवार तक AQI फिर से बेहद खराब श्रेणी में पहुंच सकता है. 

पराली जलाने की घटनाएं
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में पंजाब में सबसे ज्यादा 1358 जगहों पर पराली जलाने की घटना सामने आई. वहीं उत्तर प्रदेश में 48 और हरियाणाा में 84 जगहों पर पराली जलाई हई. इस बीच दिल्ली में कहीं भी पराली जलाने की घटना सामने नहीं आई है. 

दिल्ली और आसपास के इलाकों का औसत AQI

दिल्ली का औसत AQI-249 दर्ज किया गया.
धीरपुर का औसत  AQI-306 दर्ज किया गया.
जहांगीरपुरी का औसत AQI-255 दर्ज किया गया.
बवाना का औसत AQI-277 दर्ज किया गया.
सोनिया विहार का औसत AQI-268 दर्ज किया गया.
नरेला का औसत AQI-268 दर्ज किया गया.
शादीपुर का औसत AQI-265 दर्ज किया गया.
नोएडा का औसत AQI-300 दर्ज किया गया.
गाजियाबाद का औसत AQI-188 दर्ज किया गया.
फरीदाबाद का औसत AQI-228 दर्ज किया गया.
गुरुग्राम का औसत AQI-235 दर्ज किया गया.

AQI का स्तर
0-50 के बीच AQI को 'अच्छा' माना जाता है, 51-100 के बीच 'संतोषजनक', 101-200 के बीच 'मध्यम', 201-300 के बीच 'खराब', 301-400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच AQI को 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.

मौसम विभाग के अनुसार आज Delhi-NCR का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है. साथ ही आज आसमान साफ रहेगा. 

Trending news