Tomato Price: 15 अगस्त से टमाटर की कीमत होगी कम, यहां मिलेंगे 50 रुपये प्रति किलोग्राम
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1824946

Tomato Price: 15 अगस्त से टमाटर की कीमत होगी कम, यहां मिलेंगे 50 रुपये प्रति किलोग्राम

Delhi ncr Tomato Rate Down: कल से रियायती टमाटर के दामों में गिरवाट आएगी और 50 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट टमाटर मिलेंगे. इसके लिए नाफेड और NCCF के जरिये बाजार में सरकार बिक्री जारी रखेगी. इसी के साथ खुले बाजार की कीमतों में भी गिरावट आएगी. 

Tomato Price: 15 अगस्त से टमाटर की कीमत होगी कम, यहां मिलेंगे 50 रुपये प्रति किलोग्राम

Tomato Price Today: उपभोक्ता मामलों के विभाग ने थोक बाजारों में टमाटर की कीमतों में गिरावट को देखते हुए एनसीसीएफ ( NCCF) और एनएएफईडी  (NAFED) को 15 अगस्त 2023 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के खुदरा मूल्य पर टमाटर बेचने का निर्देश दिया है.

आज से शुरू हुई टमाटर की खुदरा बिक्री
दिल्ली-एनसीआर में टमाटर की खुदरा बिक्री 14 जुलाई 2023 से शुरू हुई थी. 13 अगस्त 2023 तक दोनों एजेंसियों ने कुल 15 लाख किलोग्राम टमाटर की खरीद की थी, जिसे प्रमुख खपत वाले खुदरा उपभोक्ताओं को लगातार बेचा जा रहा है. देश में केंद्र के इन स्थानों में बेचा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान (जयपुर, कोटा), उत्तर प्रदेश (लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज) और बिहार (पटना, मुजफ्फरपुर, आरा, बक्सर) शामिल हैं.

ताजा रेट 50 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ खुदरा मूल्य
एनसीसीएफ और नेफेड के खरीदे गए टमाटरों का खुदरा मूल्य शुरू में 90/- रुपये प्रति किलोग्राम तय किया गया था और बाद में 16 जुलाई 2023 से घटाकर 80/- रुपये प्रति किलोग्राम और फिर 20 जुलाई 2023 से 70/- रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया गया. वहीं 50 रुपये प्रति किलोग्राम की ताजा कटौती से उपभोक्ताओं को और फायदा होगा.

ये भी पढ़ें: 15 August Metro Timing: दिल्ली में कल इतने बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो, लेकिन नहीं मिलेगी ये सुविधा, जानें

NCCF ने 70 जगहों पर मोबाइल वैन में बेचे सस्ते दामों में टमाटर 
पिछले कुछ दिनों में एनसीसीएफ ने पूरी दिल्ली में 70 जगहों और नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 15 स्थानों पर अपनी मोबाइल वैन तैनात करके खुदरा उपभोक्ताओं को टमाटर की आपूर्ति की मात्रा में काफी वृद्धि की है. इसके अलावा एनसीसीएफ ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) प्लेटफॉर्म के माध्यम से टमाटर की खुदरा बिक्री भी लगातार कर रहा है.

यह याद किया जा सकता है कि उपभोक्ता मामलों के विभाग के निर्देश पर एनसीसीएफ और एनएएफईडी ने प्रमुख उपभोग केंद्रों में एक साथ निपटान के लिए आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर की खरीद शुरू की थी. जहां खुदरा कीमतों में पिछले एक महीने में अधिकतम वृद्धि दर्ज की गई है.