Delhi सरकार करेगी 175 करोड़ की लागत से गांवों में विकास, बोर्ड ने 136 योजनाओं को दी मंजूरी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1541107

Delhi सरकार करेगी 175 करोड़ की लागत से गांवों में विकास, बोर्ड ने 136 योजनाओं को दी मंजूरी

राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 136 योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे.

Delhi सरकार करेगी 175 करोड़ की लागत से गांवों में विकास, बोर्ड ने 136 योजनाओं को दी मंजूरी

नई दिल्ली: राजधानी के गांवों में विकास सुनिश्चित करने के लिए दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड ने 136 योजनाओं को मंजूरी दी है. इसके तहत सड़कों, नालियों, जल निकाय, सामुदायिक केंद्र, पार्क, श्मशान, खेल मैदान आदि से जुड़े विकास कार्य किए जाएंगे. दिल्ली के ग्रामीण क्षेत्रों में 175.54 करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे. दिल्ली के विकास मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केजरीवाल सरकार गांवों में सड़कों, पार्कों, नालियों और बहुउद्देशीय सामुदायिक केंद्रों की स्थिति में सुधार करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है.

ये भी पढ़ें: Haryana: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष का वादा, सरकार आने पर देंगे 10 हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता और...

दिल्ली ग्राम विकास बोर्ड की बैठक आज विकास मंत्री गोपाल राय की अध्यक्षता में दिल्ली सचिवालय में आयोजित की गई. जिसमें सदस्यों ने लंबित प्रस्तावों का मामला उठाया. इसके बाद विकास मंत्री गोपाल राय ने विभाग को ग्राम विकास से जुड़ी परियोजना की फाइलों पर समय सीमा के भीतर काम पूरा करने के निर्देश दिए. इसके अलावा विकास मंत्री गोपाल राय ने ग्राम विकास के कामों की मुख्य कार्यकारी एजेंसी सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को निर्देशित किया कि निर्धारित समय-सीमा के भीतर परियोजना का अनुमान तैयार किया जाए और स्वीकृत परियोजनाओं को पूरा करने में तेजी लायी जाए.

विकास मंत्री ने बताया कि सरकार शहरी क्षेत्रों में रहने वाले दिल्ली के लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. विकास विभाग से जुड़े इन विकास कार्यों को सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग, एमसीडी सहित अन्य सरकारी विभागों के माध्यम से किया जा रहा है.

Trending news