Delhi Crime News: दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने रुपये चोरी के शक में अपने ही कर्मचारी की पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को करावल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया. आरोपी ने बताया कि उसे शराब की लत है और घर के बक्से में रखे 15 हजार रुपये गायब थे. इसी शक में उसकी पिटाई की थी.
Trending Photos
Delhi Crime News: उत्तर पूर्वी दिल्ली के थाना करावल नगर इलाके के जौहरीपुर इलाके में दिल्ली नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने रुपये चोरी के शक में अपने ही कर्मचारी की पीटकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान सुभाष (35) के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
इसी के साथ दिल्ली पुलिस ने आरोपित सतीष भड़ाना को गिरफ्तार कर लिया है. करावल नगर थाना ने हत्या की धारा में प्राथमिकी की है. सुभाष मूलरूप से मेरठ स्थित गांव गेझा का रहने वाले था. वह पिछले आठ वर्षों से सतीष के यहां पर नौकरी कर रहे था और उसी के साथ, उसी के घर में रहता था. बुधवार सुबह 7 बजे के करीब लोगों ने सुभाष को अचेत हालत में देखकर मामले की सूचना पुलिस को दी.
ये भी पढ़ेंः Delhi News: दिल्ली के कबीर नगर में देर रात बड़ा हादसा, 2 मंजिला मकान भरभरा कर गिरा, 2 की मौत
बता दें कि मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जांच में जुटी पुलिस ने जानकारी देते हुअ कहा कि सुभाष का मालिक फरार है. डाक्टरों ने शुरुआती जांच में बताया कि सुभाष के सिर में चोट लगी है. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर मालिक की तलाश की. शाम को पुलिस ने आरोपित को करावल नगर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया.
इसी के साथ पुलिस को पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसे शराब की लत है. उसके घर के बक्से में रखे 15 हजार रुपये गायब थे. उसे शक था कि वह रुपये उसके कर्मचारी सुभाष ने चोरी किए हैं. मंगलवार रात को उसने सच पता लगाने के लिए सुभाष की पिटाई की थी, लेकिन ज्यादा मारपीट करने की वजह से कर्मचारी सुभाष की मौत हो गई और इसी लिए वो मौके से फरार हो गया.
(इनपुटः राकेश कुमार)