Delhi News: दिल्ली में नहीं तोड़े जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2582710

Delhi News: दिल्ली में नहीं तोड़े जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की मांग की है.

Delhi News: दिल्ली में नहीं तोड़े जाए कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल, आतिशी ने LG को लिखी चिट्ठी

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक चिट्ठी लिखी, जिसमें उन्होंने दिल्ली में मंदिरों और बौद्ध धार्मिक स्थलों को न तोड़ने की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि इन धार्मिक स्थलों से दलित समुदाय की गहरी आस्था जुड़ी हुई है. 

सीएम आतिशी ने लिखी चिट्ठी में कहा कि एलजी के आदेश पर मंदिरों और बौद्ध स्थलों को तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसे कदम से लोगों की भावनाएं आहत हो सकती हैं. धार्मिक स्थलों का संरक्षण न केवल आस्था का मामला है, बल्कि सामाजिक सद्भाव का भी. 

आतिशी ने यह भी बताया कि धार्मिक कमिटी ने बिना मुख्यमंत्री को दिखाए मंदिर तोड़ने की फाइल एलजी को भेजी है. यह प्रक्रिया पारदर्शिता की कमी को दर्शाती है और इसे सुधारने की आवश्यकता है. मुख्यमंत्री ने एलजी को लिखी चिट्ठी में अपील की है कि दिल्ली में कोई भी मंदिर या धार्मिक स्थल न तोड़ा जाए, ताकि धार्मिक सहिष्णुता और सामाजिक एकता बनी रहे.