Burari Hospital: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नहीं ऑपरेशन थिएटर व डिलीवरी की सुविधा, मरीज दिखे परेशान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1713556

Burari Hospital: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नहीं ऑपरेशन थिएटर व डिलीवरी की सुविधा, मरीज दिखे परेशान

Burari Hospital: दिल्ली सरकार के बुराड़ी अस्पताल की सुविधाओं के चर्चे बुराड़ी वासियों की जुबान, ऑपरेशन व गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा अस्पताल में न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Burari Hospital: दिल्ली सरकार के अस्पतालों में नहीं ऑपरेशन थिएटर व डिलीवरी की सुविधा, मरीज दिखे परेशान

Burari Hospital: नार्थ दिल्ली के बुराड़ी अस्पताल में नही है ऑपरेशन की सुविधा. मरीज और तीमारदार हो रहे हैं परेशान. दिल्ली सरकार के बुराड़ी अस्पताल की सुविधाओं के चर्चे बुराड़ी वासियों की जुबान सुनते हैं, लेकिन ऑपरेशन व गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा अस्पताल में न होने की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय विधायक से बात की तो उन्होंने बताया कि जल्द अस्पताल में तमाम सुविधाएं उपलब्ध की जाएगी.

बता दें कि बुराड़ी अस्पताल को दिल्ली सरकार (Delhi Government) द्वारा तैयार किया गया है. बुराड़ी एकमात्र नार्थ दिल्ली में ऐसा हॉस्पिटल है जो कि काबिले तारीफ है. इलाज के मामले में यह अस्पताल नॉर्थ दिल्ली में नंबर वन होता हुआ नजर आ रहा है. बुराड़ी अस्पताल के स्टाफ और डॉक्टर का रवैया लोगों को काफी पसंद आ रहा है. सभी बीमारियों का यहां इलाज यहां बेहतरीन तरीके से किया जाता है, लेकिन अभी इस अस्पताल में बहुत सी ऐसी खामियां हैं, जिनकी वजह से मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बुराड़ी अस्पताल की इमारत को जिस सुंदरता से और बड़े उच्च स्तर पर बनाया गया है उस लेवल पर हॉस्पिटल के अंदर ऑपरेशन व गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा नहीं है. वहीं ये सुविधा न होने के चलते इस हॉस्पिटल में प्रेक्टिक्स करने वाले डॉक्टरों का भी मरीजों का इलाज के दौरान हेल्प करने में कामगार साबित होता है. हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर शुरू न होने के चलते ज्यादा लंबे समय तक डॉक्टर व नर्सेस भी यहां प्रेक्टिस नहीं कर पाती, जिसके चलते अस्पताल में डॉक्टर व नर्स स्टाफ की कमी बहुत ज्यादा हो रही है.

ये भी पढ़ेंः Delhi News: BJP ने आप पर लगाए फाइल चुराने के आरोप, AAP ने डाली भाजपा को धमकी

आपको बता दें कि डॉक्टर और नर्सेस की कमी और हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर न होने की वजह से लोग बेहद हताश होने लगते हैं. लोगों का कहना है कि हॉस्पिटल के अंदर जल्दी गर्भवती महिलाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा और गंभीर बीमारी या आपातकालीन स्थिति में एक्सीडेंटल केस को लेकर हॉस्पिटल में ऑपरेशन थिएटर शुरू किया जाना चाहिए, जिससे इस हॉस्पिटल में इलाज कराने आए मरीज और तीमारदारों को परेशान होकर किसी अन्य हॉस्पिटल में न जाना पड़े.

फिलहाल, अस्पताल के चेयरमैन विधायक संजीव झा से इस मामले में बात करने की कोशिश की, लेकिन वह अपने कार्यालय पर मौजूद नहीं थे. इसके बाद उनसे फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल की तमाम समस्याएं उनकी संज्ञान में है और वह हॉस्पिटल को विजिट कर चुके हैं और जल्द ही अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे, ऑपरेशन थिएटर जैसी सुविधाएं हॉस्पिटल में शुरू कर दी जाएगी.

(इनपुटः नसीम अहमद)