Delhi Assembly: अगले बजट सत्र तक विधानसभा से सस्पेंड हुए BJP विधायक Vijender Gupta
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1620408

Delhi Assembly: अगले बजट सत्र तक विधानसभा से सस्पेंड हुए BJP विधायक Vijender Gupta

Delhi News: आज विधानसभा से बीजेपी एमएलए विजेंद्र गुप्ता को सदन से स्पीकर रामनिवास गोयल ने 1 साल के लिए निलंबित कर दिया. 

Delhi Assembly: अगले बजट सत्र तक विधानसभा से सस्पेंड हुए BJP विधायक Vijender Gupta

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के स्पीकर रामनिवास गोयल ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता को एक साल तक के लिए सदन से सस्पेंड किया. अब विजेंद्र गुप्ता अगले बजट सत्र तक विधानसभा की किसी भी कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. आज विजेंद्र गुप्ता ने सदन में ब्रीच ऑफ प्रिविलेज का नोटिस दिया था. जिसमें स्पीकर ने आपत्ति जताई थी.

आज विधानसभा में आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने सदन की कार्यवाही में व्यवधान का ज़िक्र किया था. जिसके बाद स्पीकर ने कहा कि विजेंद्र गुप्ता ने खराब मंशा से ये नोटिस दिया है. इसी को लेकर स्पीकर रामनिवास गोयल और विजेंद्र गुप्ता की बीच तीखी नोंक झोंक भी हुई. जिस पर स्पीकर ने विजेंद्र गुप्ता ने उन्हें अगले बजट सत्र तक सदन से बाहर रखने का फैसला सुनाया.

इस मामले में बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने कहा हम इस कार्रवाई के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से लेकर राष्ट्रपति महोदय तक से मिलेंगे जरूरत पड़ी तो कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाएंगे. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि जो कार्रवाई हुई है वह बदले की भावना की गई है क्योंकि हमने रोहिणी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का विरोध किया था. यही वजह है कि मेरे खिलाफ यह कार्रवाई की गई है, लेकिन हम इस कार्रवाई के खिलाफ लोकसभा स्पीकर से लेकर राष्ट्रपति महोदय तक मिलकर अपनी बात रखेंगे और जरूरत पड़ी तो हम कोर्ट का भी रुख करेंगे. 

 

Trending news