BCCI का बड़ा ऐलान, अब पुरुषों के बराबर होगी महिला खिलाड़ियों की फीस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1412856

BCCI का बड़ा ऐलान, अब पुरुषों के बराबर होगी महिला खिलाड़ियों की फीस

BCCI ने महिला और पुरुष दोनों टीम को बराबर फीस देने का ऐलान किया है. बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी की अब क्रिकेट के तीनों फार्मेट में महिला क्रिकेट टीम को भी पुरुष क्रिकेट टीम के बराबर फीस दी जाएगी. 

BCCI का बड़ा ऐलान, अब पुरुषों के बराबर होगी महिला खिलाड़ियों की फीस

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने T-20 वर्ल्ड कप के दौरान एक बड़ा ऐलान किया है. क्रिकेट में लैंगिग असमानता को खत्म करने के लिए BCCI ने महिला और पुरुष दोनों टीम को बराबर फीस देने का ऐलान किया है. अब क्रिकेट के तीनों फार्मेट में महिला क्रिकेट टीम को भी पुरुष क्रिकेट टीम के बराबर फीस दी जाएगी. इस बात की जानकारी बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी. 

जय शाह का ट्वीट
जय शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'घोषणा करते हुए खुशी हो रही है BCCI भेदभाव से निपटने की दिशा में अपना पहला कदम बढ़ा रहा है.  हम pay equity policy लागू कर रहे हैं. अब पुरुष और महिला क्रिकेटरों दोनों के लिए मैच फीस समान होगी, क्योंकि हम लैंगिक समानता के एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं'. 

महिला क्रिकेट टीम को मिलेगी इतनी फीस
अब महिला टीम को भी पुरुष टीम की तरह टेस्ट मैच में 15 लाख रुपये, , ODI में 6 लाख और T20I मैच में 3 लाख रुपये फीस दी जाएगी. 

महिला और पुरुष टीम को समान फीस देने वाला दूसरा देश
इससे पहले न्यूजीलैंड ने इसी साल जुलाई महीने में महिला और पुरुष टीम को समान फीस देने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब भारत महिला और पुरुष टीम को बराबर फीस देने वाला दूसरा देश बन गया है. BCCI के इस फैसले से महिला क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा.