Aaj Ka Panchang: रविवार को सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने से ब्रह्म हत्या का पाप तो मिटता ही है और पवित्र तीर्थों में स्नान करने के बराबर पुण्य लाभ प्राप्त होता है. इसलिए जानें भगवान विष्णु की पूजा विधि और पूजा मुहूर्त.
Trending Photos
Aaj Ka Panchang: रविवार को सावन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि है. आज के दिन द्विपुष्कर योग में कामिका एकादशी व्रत पड़ा है. इसी के साथ आज के दिन भगवान विष्णु की पूजा करने और व्रत रखने का विधान है. कहते हैं कि कामिका एकादशी व्रत रखने से ब्रह्म हत्या का पाप तो मिटता ही है और पवित्र तीर्थों में स्नान करने के बराबर पुण्य लाभ प्राप्त होता है.
ज्योतिष के अनुसार जो भी यह व्यक्ति यह व्रत रखता है उसे मृत्यु के बाद मोक्ष की प्राप्ति होती है और सावन के महीने में एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु की कृपा प्राप्त होती है और भगवान शिव भी प्रसन्न होते हैं. रविवार के दिन सुबह सबसे पहले उठकर स्नान करें. इसके बाद सूर्य देव की पूजा करें और विधि विधान से अर्घ्य देना चाहिए.
आज के व्रत त्योहार- कामिका एकादशी व्रत, सभी के लिए
अर्घ्य वाले जल में अक्षत्, लाल फूल, लाल चंदन, शक्कर आदि मिला ले चाहिए. आज दिन भी लोग व्रत रख रहे ते हैं उनको पारण के समय मीठा भोजन करना चाहिए. रविवार के दिन गुड़, घी, लाल फूल, लाल या नारंगी वस्त्र, गेहूं, तांबा आदि का दान करना शुभ माना जाता है. तो चलिए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की दशा.
ये भी पढ़ेंः Sunday Rashifal: नौकरी से हैं परेशान तो बनाएं यात्रा का प्लान, वरना ऑफिस में हो सकती है नोकझोंक, जानें अपना राशिफल
आज का शुभ मुहूर्त
ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 4 बजकर 15 मिनट से 4 बजकर 57 मिनट तक रहेगा
अभिजीत मुहूर्त- दोपहर 12 बजे से 12 बजकर 55 मिनट तक रहेगा
विजय मुहूर्त- दोपहर 2 बजकर 44 मिनट से 3 बजकर 39 मिनट तक रहेगा
निशीथ काल- मध्यरात्रि 12 बजकर 07 मिनट से 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा
गोधूलि बेला- शाम 7 बजकर 3 मिनट से 7 बजकर 23 मिनट तक रहेग
अमृत काल- सुबह 10 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा
आज का अशुभ मुहूर्त
दुष्टमुहूर्त- 17:27:55 से 18:22:33 तक रहेगा
कुलिक- 17:27:55 से 18:22:33 तक रहेगा
कंटक- 10:10:48 से 11:05:26 तक रहेगा
राहु काल- 17:45 से 19:25 तक रहेगा
कालवेला/अर्द्धयाम- 12:00:04 से 12:54:43 तक रहेगा
यमघण्ट- 13:49:21 से 14:44:00 तक रहेगा
यमगण्ड- 12:27:24 से 14:09:50 तक रहेगा
गुलिक काल- 16:05 से 17:45 तक रहेगा
WATCH LIVE TV