Bihar News: प्रेमिका ने लड़के को भगाकर की शादी, वीडियो जारी कर कहा- केस नहीं करना
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2569031

Bihar News: प्रेमिका ने लड़के को भगाकर की शादी, वीडियो जारी कर कहा- केस नहीं करना

Bihar News: बिहार के बेतिया में एक प्रेमी जोड़े ने घर भागकर शादी कर ली है. वहीं अब लड़की ने वीडियो जारी कर कहा है कि उसके पति परिवार पर कोई केस नहीं होना चाहिए.

प्रेमिका ने लड़के को भगाकर की शादी

बेतिया: बिहार में इन दिनों प्रेम विवाह का चलन काफी तेजी बढ़ रहा है. ताजा मामला बेतिया का है. जहां एक प्रेमिका पर प्यार का परवान इस कदर चढ़ा की वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. दोनों प्रेमी प्रेमिका का वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों ने घर से भागकर प्रेम विवाह कर लिया है. शादी के बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ वीडियो वायरल किया है.

वायरल वीडियो में प्रेमिका निक्की कुमारी कह रही है कि हम दोनों भितिहरवा के थाना गौनाहा के रहने वाले है. मैं रामपुजन कुमार बहुत प्रेम करती हूं. वीडियो में लड़की ने बताया कि दोनों के बीच आठ सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है. दोनों के बीच काफी प्रेम है और दोनों घर से शादी करने के उद्देश्य से भागे है.  दोनों की शादी भी हो गई है. साथ ही लड़की ने वीडियो के माध्यम से पुलिस प्रशासन से आग्रह करते हुए कहा कि उसके पति के घरवालों को परेशान नहीं किया जाए.

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने कर दिया कंफर्म, नीतीश कुमार ही करेंगे NDA का नेतृत्व

साथ ही लड़की ने कहा कि उसके पति के घरवालों पर कोई केस नहीं किया जाए. लड़की ने वीडियो में बताया कि दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से दोनों ने शादी की है. लड़की ने इसके साथ ही दोनों का आधार कार्ड और स्कूल सर्टिफिकेट भी वायरल किया है. वहीं इस पूरे मामले में एसडीपीओ जय प्रकाश सिंह ने बताया है इस तरह का मामला अभी तक पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है. फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच में जुट गई है.

इनपुट- धनंजय द्विवेदी

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news