M1 बोर्ड का मतलब

ट्रेन के डिब्बे पर 'M1' का बोर्ड होता है, जो खास थर्ड एसी इकोनॉमी (AC-3) कोच को दर्शाता है.

PUSHPENDER KUMAR
Nov 11, 2024

S का मतलब

अगर सीट नंबर के पास 'S' लिखा हो तो इसका मतलब है कि सीट स्लीपर क्लास की है.

B1/B2 का मतलब

अगर टिकट में B1 या B2 लिखा है, तो यह थर्ड एसी की टिकट को दर्शाता है.

M कोड की खासियत

M कोड कोच थर्ड एसी के जैसा ही होता है, लेकिन इसमें कम किराया और थोड़ा कम कंफर्ट होता है.

सुविधाएं और सीटें

AC-3 टियर इकोनॉमी कोच में 72 के मुकाबले 83 सीटें होती हैं.

बेहतर सीढ़ी

M कोड के कोच में ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी होती है.

स्लीपर और एसी क्लास में अंतर

M कोड कोच स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे होते हैं.

A कोड का मतलब

A कोड का मतलब है सेकेंड एसी क्लास, जहां ज्यादा सुविधाएं होती हैं.

D कोड का मतलब

D कोड टिकट सेकेंड सीटिंग क्लास कोच की होती है, जो आरामदायक सीटिंग सुविधा देती है.

कम किराया और ज्यादा आराम

M कोड कोच का किराया थर्ड एसी से कम होता है, लेकिन इसमें सुविधा भी अच्छी मिलती है.

VIEW ALL

Read Next Story