क्या होता है वन नाइट स्टैंड और किस देश में है सबसे ज्यादा चलन?

PUSHPENDER KUMAR
Nov 13, 2024

यूथ में एक अलग ही है क्रेज

वन नाइट स्टेंड को लेकर युवा वर्ग में एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है. यह शारीरिक संतुष्टि और अनुभव के रूप में लोकप्रिय है.

वन नाइट स्टेंड को मिल रहा बढ़ावा

लोग मानसिक और शारीरिक संतुष्टि के लिए वन नाइट स्टेंड के इस कल्चर को बढ़ावा दे रहे हैं, खासकर सामाजिक घटनाओं और पार्टियों में.

इस देश में सबसे ज्यादा होता है वन नाइट स्टेंड

पश्चिमी देशों जैसे अमेरिका, यूरोप और ऑस्ट्रेलिया में वन नाइट स्टेंड का चलन सबसे ज्यादा है. यहां के समाज में रिश्तों में लचीलापन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता को अहमियत दी जाती है.

अमेरिका में क्लब्स और डेटिंग ऐप्स का प्रभाव

अमेरिका में लोग अक्सर क्लब्स, पार्टियों और डेटिंग ऐप्स के जरिए वन नाइट स्टेंड का अनुभव करते हैं. यहां इसे कोई बड़ा मुद्दा नहीं माना जाता.

यूएस में वन नाइट स्टेंड

अमेरिका में करीब 72 प्रतिशत पुरुषों ने वन नाइट स्टेंड को स्वीकार किया है और इसे सामान्य मानते हैं.

महिलाओं में भी है क्रेज

वहीं, महिलाओं में भी वन नाइट स्टेंड का क्रेज करीब 68 प्रतिशत है. इन महिलाओं ने कम से कम एक बार इसे अनुभव किया है.

छुट्टियों के दौरान वन नाइट स्टेंड

अमेरिका में करीब 42 प्रतिशत वन नाइट स्टेंड ऐसे होते हैं जो छुट्टियों के दौरान होते हैं. लोग यात्रा के दौरान इस प्रकार के अनुभवों को अधिक पसंद करते हैं.

नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया में भी आम है

इसके अलावा नॉर्वे और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी वन नाइट स्टेंड का चलन काफी सामान्य है, जहां व्यक्तिगत स्वतंत्रता और खुले विचारों को प्राथमिकता दी जाती है.

यह एक सामाजिक अनुभव है

इन देशों में वन नाइट स्टेंड को एक सामाजिक अनुभव और व्यक्तिगत स्वतंत्रता के रूप में देखा जाता है, जो रिश्तों से हटकर होता है.

वन नाइट स्टेंड के लाभ और नुकसान

हालांकि, यह कुछ के लिए मजेदार और रोमांचक हो सकता है, वहीं दूसरों के लिए यह भावनात्मक रूप से नुकसानदायक और असंतोषजनक हो सकता है.

VIEW ALL

Read Next Story