बिहार के बरौनी-समस्तीपुर रेल मार्ग पर चलती ट्रेन में महिला के सुरक्षित प्रसव ने रेलवे की तत्परता को साबित किया. 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस में सफर कर रही रजनी देवी को बरौनी स्टेशन पार करते ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. रजनी के पति ने तुरंत टीटीई और आरपीएफ कर्मियों को सूचित किया. समस्तीपुर स्टेशन पर रेलवे की मेडिकल टीम, डॉ. पायल मिश्रा के नेतृत्व में तैयार थी. ट्रेन पहुंचते ही डॉ. मिश्रा ने सुरक्षित प्रसव कराया, और रजनी देवी ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. मां और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं. यात्रियों ने रेलवे की तत्परता की सराहना की. रेलवे ने इस घटना से एक मिसाल कायम की है कि वे न सिर्फ यात्रा, बल्कि यात्रियों की आपात स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी तैयार हैं.