प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में 1700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एम्स और 10 करोड़ की लागत से रामनगर-रोसड़ा एनएच 527 का शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम ने 389 करोड़ रुपये से निर्मित काकरघाटी-शीशो बाईपास रेलवे लाइन और झंझारपुर-लौकाहा बाजार रेलखंड पर गेज परिवर्तन के बाद नई ट्रेन सेवा का शुभारंभ भी किया. प्रधानमंत्री ने बिहार में 5,070 करोड़ रुपये की लागत वाली कई राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया. इसमें गलगलिया-अररिया खंड, एनएच-322 और एनएच-31 पर दो रेल ओवर ब्रिज और बंधुगंज में एक प्रमुख पुल शामिल हैं. पीएम मोदी ने 1740 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया, जिससे क्षेत्र में यातायात व कनेक्टिविटी में सुधार होगा.