मुकेश साहनी ने भाजपा पर वार करते हुए कहा कि कंकड़बाग थाने में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पर मामला दर्ज कराए जाने के बाद भी पुलिस ने कार्रवाई नहीं किया है. उन्होंने कहा कि सत्ता में है तो पावर है, खैर कोई बात नहीं है हम लड़ते रहेंगे प्रधानमंत्री के खिलाफ और उनके खिलाफ भी लड़ेंगे. अगर हमको जेल भेजना है तो जेल भिजवा दे. वहीं VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने चिराग पासवान पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने तो अभी चौथ फेज के बाद ही कहा है कि हम 300 सीट से ज्यादा जीतेंगे, छठे फेज के बाद 200 पर आ जाएंगे और सातवे के बाद 144 पर आ जाएंगे. जैसे अटल बिहारी वाजपेई के समय में हुआ था. जानिए मुकेश सहनी ने और क्या कहा.