खूँटी के बाबा आम्रेश्वर धाम में श्रावण मेला को लेकर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. श्रावण माह की शुरुआत से पहले, प्रबंधन समिति के महामंत्री मनोज कुमार ने बताया कि धाम परिसर में विशेष साफ-सफाई की गई है और सभी भवन, धर्मशाला, सामुदायिक भवन आदि को सुंदर ढंग से सजाया गया है. तालाब और पार्क में भी लाइटिंग और सजावट की गई है. दुकानदारों के लिए स्थान मुहैया कराया जा रहा है और जिला प्रशासन के साथ मिलकर सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. श्रावण माह के पूर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर धाम परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा. बनई नदी को बांधकर जल संग्रहण की व्यवस्था की जा रही है, ताकि भक्तजन बाबा भोलेनाथ को अर्पित करने और स्नान के लिए पर्याप्त जल पा सकें. शौचालय और नहाने के लिए तालाब में भी विशेष व्यवस्था की गई है. विभिन्न राज्यों से आने वाले कांवरिया भक्तों के लिए सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.