Snakes Fair: सांपों के मेला आपने देखा और सुना नहीं होगा. बिहार के बेगुसराय के आगापुर गांव में यह मेला लगता है. बेगूसराय के मंसूरचक प्रखंड के आगापुर गांव में नाग पंचमी पर बलान नदी में विषैले सांप पकड़ने का रिवाज है. दूरदराज से इस परंपरा को देखने के लिए लोग आते हैं. परंपरा के अनुसार पोखर से सैकड़ों सांपों को निकालते हैं और हाथों में लेकर और गले में लटकाकर प्रदर्शन करते हैं. क्या बच्चे और क्या बूढ़े, सांपों के साथ सभी खेलते दिखते हैं.