IPS Shivdeep Lande Resigns Update: बिहार के सिंघम और सुपरकॉप कहे जाने वाले पूर्णिया के आईजी शिवदीप वामनराव लांडे ने गुरुवार को इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उनके अगले कदम के बारे में तमाम कयास लगाए जा रहे थे. माना जा रहा था कि शिवदीप लांडे प्रशांत किशोर की नई पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं, लेकिन अब शिवदीप लांडे ने ही इन कयासों पर पूर्णविराम लगा दिया है. शिवदीप लांडे ने अपने नए फेसबुक पोस्ट में कहा है कि मैं किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़ने नहीं जा रहा हूं. मेरी किसी राजनीतिक पार्टी से बात भी नहीं हो रही है. देखें वीडियो.