बिहार के विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश साहनी के पिता की हत्या पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बिहार में महा जंगलराज चल रहा है और आरजेडी को बदनाम किया जा रहा है कि उनके शासन में अपराधियों का बोलबाला था. उन्होंने कहा कि बिहार में गरीब, शिक्षक, पत्रकार और राजनेता सभी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. नीतीश कुमार को अब पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. भाई वीरेंद्र ने कहा कि देश-दुनिया में ऐसा कोई राज्य नहीं है जहां हत्या का ऐसा दौर चल रहा हो. उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार में शासन का कोई नाम नहीं है, राज्य में ब्यूरोक्रेट शासन चला रहे हैं और अधिकारी से लेकर पुलिस अफसर सभी अपराधियों से मिले हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार केंद्र के रिमोट कंट्रोल से सरकार चला रहे हैं और अपराधियों को मंत्री बनाकर मदद करवा रहे हैं.