नए साल 2025 के पहले दिन रांची में RJD के नेताओं ने खास अंदाज में लालू यादव को मछली का गिफ्ट दिया. यह गिफ्ट लालू यादव के मछली खाने के शौक को ध्यान में रखते हुए दिया गया. RJD कार्यकर्ताओं ने यह कहा कि लालू जी मछली के बहुत शौक से खाते हैं, इसलिए नए साल के अवसर पर उन्हें मछली दी गई. वहीं, इस दिन राबड़ी देवी का जन्मदिन भी था, और बधाई देने के लिए लोग मिठाई, गुलदस्ते और गिफ्ट लेकर पहुंचे. RJD कार्यकर्ताओं ने इस अवसर पर राबड़ी देवी को भी जन्मदिन की बधाई दी. इस खास दिन को लेकर पार्टी कार्यकर्ता बेहद उत्साहित.