प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बच्चों से खूब प्यार है. ये कहना गलत नहीं होगा कि पीएम को बच्चों से अटूट प्रेम है. बीते 9 सालों में नरेंद्र मोदी ने बच्चों के लेए कई योजनाओं की शुरुआत की है. योजानाओं के साथ-साथ पीएम खुद भी बच्चों से समय-समय पर मिलते रहते हैं. बच्चों से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित करते हैं. यही वजह है कि पीएम हर साल परीक्षा पे चर्ची करते हुए बच्चों के बीच जाते रहते हैं. प्रधानमोदी के 9 साल पूरे होने पर बच्चों में भी खुशी की लहर है.