पटना: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने जातिवाद की राजनीति करने के आरोपों का जोरदार खंडन किया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने स्पष्ट किया कि जन सुराज का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को उनकी संख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व देना है. उन्होंने कहा, "हर समाज में काबिल व्यक्ति होते हैं और उन्हें भागीदारी देना जातिवाद की राजनीति नहीं है." प्रशांत किशोर ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि राजद जैसी पार्टियां केवल जातिगत समीकरणों पर आधारित राजनीति कर रही हैं, जबकि जन सुराज बिहार को एक नए विकल्प के रूप में प्रस्तुत कर रहा है.