पटना में मौसम ने अचानक करवट लिया है. मौसम विभाग के अनुसार, आज पटना का मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन वायु प्रदूषण का स्तर भी बढ़ रहा है. पटना में AQI 250 के पार पहुंच गया है, जो चिंता का विषय है. वहीं, राज्य के कई जिलों जैसे लखीसराय, बेगूसराय, भागलपुर, नालंदा, पटना, जमुई और खगड़िया में बादल छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही कटिहार, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, मधेपुरा और भागलपुर में घना कोहरा छाने की संभावना है. शनिवार रात को हल्की बूंदाबांदी के बाद ठंड बढ़ गई है और अगले दिन न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.