प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जेएमएम पर यह आरोप लगाया कि पार्टी में कांग्रेस का भूत घुस गया है, जिससे झारखंड के आदिवासियों और गरीबों की हालत बिगड़ रही है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की वजह से झारखंड की डेमोग्राफी बदल रही है, खासतौर पर संताल परगना में आदिवासियों की जमीनों पर कब्जा हो रहा है. प्रधानमंत्री के आरोपों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कड़ा पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी मंच पर थे, तो उन्हें कांग्रेस और जेएमएम के भूत नजर आ रहे थे, लेकिन असल में मंच पर तो भाजपाई था ही नहीं, मंच पर मौजूद अधिकतर नेता खुद कभी किसी न किसी दल से आए हुए थे.