यूपी के सिद्धार्थनगर के एक 76 वर्षीय बुजुर्ग के मुंह में कालिख और गले में जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में उठक बैठक करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा. 76 वर्षीय पीड़ित मोहम्मद अली पर गांव की महिलाओं को मोबाइल नंबर देकर उनसे बात करने का है आरोप. गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिघरा गांव का निवासी है मोहब्बत अली और इसी गांव की है यह घटना. गांव के ही कुछ दबंगों ने कानून हाथ में लेकर दिया है इस घटना को अंजाम.