सुपौल रेलवे स्टेशन के पास एक युवक ने चलती ट्रेन से मोबाइल झपटकर भागने की कोशिश की, जिसे लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया. घटना के बाद भीड़ ने युवक की जमकर पिटाई कर दी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है, जब झपटमार युवक ट्रेन से कूदकर भागने लगा. शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और उसे पकड़ लिया. सदर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस थानाध्यक्ष अरुण कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है.