बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नए साल के पहले दिन बिहार वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई दी. सम्राट चौधरी के आवास पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटी रही, जो उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दे रहे थे. इस मौके पर सम्राट चौधरी ने बिहारवासियों को सुख, समृद्धि और स्वास्थ्य की कामना की. वहीं, उन्होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर भी हमला बोला और राज्य की राजनीति को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. सम्राट चौधरी से जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने बात की, जिसमें उन्होंने नए साल के महत्व और अपने राजनीतिक दृष्टिकोण को साझा किया. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता उत्साहित नजर आए और सम्राट चौधरी को अपने बधाई संदेशों के साथ नये साल का स्वागत किया.