MP Nishikant Dubey: देवघर: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने घोषणापत्र में आदिवासी समुदाय के अधिकारों और राज्य के विकास पर कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने बताया कि घोषणापत्र में आदिवासी महिलाओं के विवाह के बाद उनके बच्चों को आदिवासी का दर्जा न मिलने का प्रावधान किया जाएगा. साथ ही, आदिवासियों की भूमि पर कब्जे की स्थिति में उसे पुनः आदिवासी समुदाय को लौटाने का वादा भी शामिल है. भाजपा ने झारखंड में एनआरसी लागू करने की योजना और सिंदो कान्हो के नाम पर दुमका में एक संग्रहालय बनाने का संकल्प जताया. राज्य के विकास के लिए पानी और सिंचाई के साधनों में सुधार तथा बेरोजगार युवाओं को 2-2 हजार रुपये देने का वादा किया गया है. सांसद निशिकांत दुबे ने इसे संपूर्ण घोषणापत्र करार देते हुए इसे झारखंड की समृद्धि के लिए एक व्यापक दृष्टिकोण बताया.