सोमवार से देश भर में नया अपराधिक कानून लागू हो गया है. बिहार सरकार के मंत्री नितिन नबीन ने कहा कि केंद्र सरकार ने अंग्रेजों के समय के अप्रासंगिक कानूनों को खत्म कर अब ज्यादा व्यवहारिक और समय के अनुसार प्रासंगिक बनाया है. मंत्री ने कहा कि इन परिवर्तनों से प्रक्रिया सरल हो गई है और अब मामलों के निपटारे में तेजी आएगी. मंत्री नितिन नबीन ने नए कानून के संबंध में जी मीडिया संवाददाता रजनीश से विशेष बातचीत में कहा कि इन परिवर्तनों से न्यायिक प्रणाली में सुधार होगा और लोगों को तेजी से न्याय मिलने में सहायता मिलेगी. नितिन नबीन ने बताया कि केंद्र सरकार ने जो कदम उठाए हैं, वे सही दिशा में हैं और इससे न्यायिक प्रक्रिया में पारदर्शिता और दक्षता आएगी.