Louise Marandi and Kunal Sarangi joined JMM: झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होने के बाद लुईस मरांडी और कुणाल सारंगी ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं. लुईस मरांडी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें बेसहारा कर दिया, जबकि वे 24 वर्षों से जनता की सेवा कर रही थीं. भाजपा द्वारा उन्हें बरहेट से चुनाव लड़ने को कहा गया, जो उनके लिए संभव नहीं था. अब वे जेएमएम परिवार का हिस्सा बनकर झारखंड के विकास में योगदान देने का वादा करती हैं. वहीं, कुणाल सारंगी ने हेमंत सोरेन को अपना बड़ा भाई बताते हुए कहा कि वे अब जेएमएम के साथ हैं और भविष्य का निर्णय सोरेन लेंगे.