के के पाठक ने अरवल जिले के हैबतपुर के प्रशिक्षण संस्थान का औचक निरीक्षण किया. बता दें कि इस दौरान जिला पदाधिकारी के के पाठक ने कई दिशा निर्देश जारी किए. निर्देश जारी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण संस्थान हैबतपुर के रास्ता सड़क का निर्माण जल्द-जल्द कराया जाय. अरवल के प्राचार्य को निर्देश दिया गया कि परिसर में बिजली, पानी की समुचित व्यवस्था हो साथ ही जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि शौचालय के निरंतर साफ-सफाई हेतु स्थानीय स्तर के युवाओं का चयन कर हाउसकीपिंग का कार्य एजेंसी के माध्यम से कराया जाय.