शिक्षा सचिव के के पाठक के दावे की हवा निकालते दिखी, बनियापुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय इब्राहिमपुर में लगभग 10:00 बजे तक विद्यालय के 4 शिक्षकों में मात्र दो ही उपस्थित थे, वहीं कैमरे को देखकर विद्यालय में लगभग 10:00 बजे प्रार्थना शुरू की गई जबकि शिक्षा सचिव ने 9:00 बजे तक कक्षा संचालित करने का निर्देश दिया है और योग और कई तरह की क्लास शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं, परंतु इब्राहिमपुर प्राथमिक विद्यालय में 189 की जगह मात्र दर्जन भर छात्र ही मिले. वहीं शिक्षकों को भी अनुपस्थित शिक्षकों का पता विद्यालय में पढ़ने वाले शिक्षकों का भी नहीं था यहां तक की प्राचार्य भी अनुपस्थित रही क्या बोल रहे शिक्षक खुद सुनिए.