मंत्रीमंडल की मांग को लेकर जीतन राम मांझी के बयान के बाद बिहार में सियासत तेज हो गई है. नीतीश कुमार की वापसी और एनडीए के साथ सरकार बनाने के बाद जीतन राम मांझी अपने बेटे और खुद को मंत्रालय आवंटित करने को लेकर उन पर निशाना साधते रहे हैं. अब जीतन राम मांझी ने नया बयान दिया है और ये बयान मंत्री पद को लेकर नाराजगी दर्शाता है. फ्लोर टेस्ट से पहले उनके समर्थन को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है. साथ ही उन्होंने बताया है कि फ्लोर टेस्ट में वह किस पार्टी का समर्थन करेंगे.