Chandrayaan-3 Soft Landing News: दरभंगा तारामंडल सह बिज्ञान संग्रहालय में चंद्रयान 3 की सॉफ्ट लैंडिंग का सीधा प्रसारण किया जायेगा. जिसकी सूचना के बाद लोगों मे काफी उत्साह है. खास कर छात्र-छात्राओ में तारामंडल में लाइफ प्रसारण देखने को ले उत्साह देखने लायक है. तारामंडल ने अपनी तरफ से विशेष व्यवस्था की है. शाम 5 से प्रसारण दिखाया जायेगा. उसके लिये तारामंडल ने शुल्क निर्धारित की है. 15 साल से ऊपर के लिए 50 रुपया एवं पांच से पंद्रह साल के लिए 25 रुपया शुल्क निर्धारित किया गया है.