नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान आज सड़क मार्ग से नालंदा के कल्याण बीघा पहुंचे, जहां उन्होंने माता परमेश्वरी देवी की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, राष्ट्रीय महासचिव ई सुनील समेत कई विधायक मौजूद रहे. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं से समस्याओं और सुझावों को सुना और अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. इस मौके पर स्थानीय जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को दीर्घायु होने की शुभकामनाएं दी.