China Taiwan News: अमेरिकी संसद की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी (nancy pelosi visit taiwan china) अपनी ताइवान यात्रा के लिए राजधानी ताइपे पहुंच गई हैं. उनकी इस यात्रा को लेकर चीन ने अमेरिका को चेतावनी (America China) भी जारी की थी, चीन ने अमेरिका को सीधी चुनौती देते हुए यहां तक कह दिया कि 'अमेरिका आग से न खेले'....ऐसे में उनका ताइवान पहुंचना चीन को कड़ा जवाब माना जा रहा है, ऐसे में क्या साल 2022 में रूस के यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अब चीन और ताइवान के बीच जंग छिड़ने वाली है ?