Dr. Dilip Jaiswal News: लखीसराय में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल का अनोखा अंदाज! शहर के केआरके मैदान में आयोजित एनडीए कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में डॉ. दिलीप जायसवाल ने अपनी गायकी का अद्भुत नमूना सभी के सामने पेश किया. इस मौके पर जेडीयू की ओर से केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और भाजपा की ओर से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता उपस्थित थे. एनडीए के सभी घटक दलों के प्रदेश अध्यक्ष ने एक स्वर में आरजेडी पर निशाना साधा. वहीं, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा एवं केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने केंद्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियों को गिनाया. साथ ही 2025 में 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य कार्यकर्ताओं के सामने रखते हुए चुनावी शंखनाद किया.