पटना में प्रदर्शन के दरम्यान बीजेपी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह की मौत की खबर जैसे उनके गांव जहानाबाद के कल्पा में पहुंची तो परिजनों ने दहाड़ मारकर रोना शुरु कर दिया. पूरी गांव का माहौल गमगीन हो गया. मां बहन और उनके परिजन सहित सभी लोग दहाड़ मार कर रो रहे है. विजय कुमार सिंह के चाचा ने बताया आज सुबह ही वे पटना में प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गए थे और उनके मोबाइल से ही रूपेश नाम के व्यक्ति ने फोन कर पहले घायल होने और बाद में मौत होने की सूचना दी. उसके बाद से परिजनों में कोहराम मचा है.