Bihar Niyojit Teachers: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी आज राज्य के नाराज नियोजित शिक्षकों से बातचीत करेंगे. दरअसल शिक्षा विभाग की ओर से नियोजित शिक्षकों को लेकर एक आदेश जारी किया गया था. आदेश के अनुसार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा तभी दिया जाएगा, जब वे सक्षमता परीक्षा पास करेंगे. इस आदेश के बाद नियोजित शिक्षकों में काफी नाराजगी देखी गई. जगह जगह प्रदर्शन किए गए. जिसके बाद आज बिहार के नए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी नियोजित शिक्षकों से बातचीत करेंगे. ऐसे में उम्मीद है कि नाराज नियोजित शिक्षकों कि मांग को सरकार पूरा कर सकती है. देखें वीडियो.