Bihar Cabinet Meeting Decision: Bihar Cabinet Meeting Decision: आज बिहार कैबिनेट की बैठक में 23 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें मुख्य रूप से इलेक्ट्रिक वाहन एवं इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग स्टेशनों को स्थापित करने के लिए बिहार इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 की स्वीकृति मिली है. वहीं ई-गाड़ी खरीदने पर भी डेढ़ लाख तक की छूट की घोसना की गई. दो पहिया वाहन पर भी टैक्स में छूट का प्रावधान किया गया है. सरकार 50 फीसदी टैक्स में राहत देंगी. पहले दस हजार वाहनों के लिए पांच हजार रुपए की सब्सिडी और एससी वर्ग के लाभुको को 7500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. पहले दस हजार वाहनों पर टैक्स में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी. माल वाहन और तीन पहिया यात्री वाहन में टैक्स में 50 फीसदी की भी छूट मिलेगी. वही चार पहिया वाहन पर अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक सब्सिडी मिलेगी. वहीं बताया गया कि पहले दस हजार वाहनों पर 75 फ़ीसदी टैक्स में छूट मिलेगी. इसके अलावा सरकारी सस्थानो में चार्जिंग स्टेशन बनेगा.